Subscribe Us

header ads

भविष्य के लिए एक छोटा सा बदलाव (अपना बिहार )-2

सन् 1936 और 2000 में ओडिशा और झारखण्ड के अलग हो जाने से बिहार ने कृषि के दम पर और अपने मेधा को लेकर उन्नति की है।

यहाँ इस बात में कोई सक नहीं है , पर यह उन्नति हमारे लिए हमारे परिवार और समाज के लिए पर्याप्त नहीं है आज भी हम भूखे पेट और बेरोजगारी और अशिक्षा  की कमियों को पूरा करने के लिए पलायन करते है और हमारे लोगो को कम मजदूरी में अधिक श्रम करना परता है 

 आई आई टी और यूपीएससी जैसे कठिन परीक्षा में लगभग हर बार बिहार के प्रतिभागी अव्वल होते हैं। इनकी बढ़ती निष्ठा और गौरवशाली इतिहास बिहार को एक बार फिर से अनोखा और विकसित बनाएगा।
IAS officer list from INDIA,


यह लाइन पढ़ कर मुझे हसीं आती है और आप को भी आये गी  , क्यू की यहाँ भी हम आगे हे पर दूसरे जगहों की विकाश में मदद करने , में ये नही  कहता की ये गलत ह पर में ये जरूर पूछूंगा की क्या हम ने या उन प्रतिभागीयो ने कभी हामारे के विकास की जरुरत को समझा  या कभी अम्ल किया ???

जबाब नहीं है , 

यहाँ हम अकेले नहीं है उत्तर प्रदेश भी हमारे साथ है और ये बात में उन सभी राज्यों के लिए लिख रहा हु जहाँ  की हालत ऐसे है जहा की जनता दर बदर भटकताी  है , जहाँ  की वयवस्था  कमजोर है ,जहा की जनता अगर किसी और प्रदेश में रोजगार के लिए जाये तो वहां के लोग बदसलूकी करते ह हमारे साथ | मुझे आप का पत्ता नहीं पर ऐसा भविष्य में अपने आने वाले कल को नहीं देना चाहता और अगर आप ने पहले सोचा होता तो आज हमें नहीं मिलता | 

हमारी लड़ाई हम से है, अपनी हालत के जिम्मेदार हम खुद है और इसे हमें ही सही करनी होगी | 


अगर आप सहमत हो तो हमें फॉलो करे और पोस्ट को शेयर करे| 
-:अपना बिहार :-

Post a Comment

0 Comments